Special Storie : रामपुर म्यूनिसिपल बोर्ड के पहले चेयरमैन बने थे सौलत अली खां

एक साल बाद ही सौलत अली खां ने दे दिया था अपने पद से त्याग पत्र,  एक अप्रैल 1934 ई. को पास हुआ म्यूनिसिपल बोर्ड एक्ट

Special Storie : रामपुर म्यूनिसिपल बोर्ड के पहले चेयरमैन बने थे सौलत अली खां

 दिल्ली की पुरानी संसद की इमारत की तर्ज पर बनी रामपुर की नगर पालिका परिषद की इमारत

सुहेल जैदी, अमृत विचार। 23 अप्रैल 1934 ई. को सौलत अली खां रामपुर के पहले पब्लिक चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। इससे पहले शासन व्यवस्था में जनता की भागीदारी के लिए म्यूनिसिपल एक्ट पास करके म्यूनिसिपल बोर्ड को एक आजाद संस्था बनाने का ऐलान किया गया। नए कानून में बोर्ड के सदस्यों की संख्या 18 निर्धारित की गई। जिसमें 12 सदस्यों को जनता द्वारा चुना जाना था और 6 मेंबरों के नामांकन का प्रावधान रखा गया। बोर्ड की अवधि तीन वर्ष और चेयरमैन का चुनाव बोर्ड के सदस्यों के जरिए हुकूमत रामपुर की अनुमोदन की शर्त के साथ रखा गया।

रामपुर म्यूनिसिपल एक्ट एक अप्रैल 1934 ई. से लागू किया गया। काउंसिल ऑफ स्टेट ने तीन मई 1934 ई. को सौलत अली खां के निर्वाचन का अनुमोदन किया। लेकिन, सौलत अली खां ने छह जनवरी 1935 को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। इनके बाद डा. एहसान मोहम्मद खां चेयरमैन निर्वाचित हो गए। लेकिन, उनके द्वारा भी 30 दिसंबर 1935 ई. को त्याग पत्र देने के बाद सौलत अली खां एक बार फिर चेयरमैन चुन लिए गए। 11 जनवरी 1936 को उनके चुनाव की स्वीकृति मिली। 27 जुलाई 1936 को सौलत अली खां ने  फिर त्याग पत्र दे दिया इसके बाद नूरन्नबी खां चेयरमैन बने। 19 अक्तूबर 1934 को कानून कस्बात रियासत रामपुर लागू हुआ और कस्बों में टाउन एरियाज गठित हुईं।

वर्ष 1934 ई. को यह सदस्य हुए निर्वाचित और मनोनीत

  • क्षेत्र नंबर एक-हामिल अली खां वकील, मोहम्मद हसन खां, मोहम्मद खलीक अहमद वकील, लाला मुरली मनोहर।
  • क्षेत्र नंबर दो- डा. शफी अहमद खां, अहसनुल्ला खां बीए, नूरुन्नबी खां, मुंशी हंस फूल किशोर।
  • क्षेत्र नंबर तीन-हकीम नबी अहमद खां, अब्दुल लतीफ खां, अब्दुल वहीद खां पापा, गोपी रमन।
  • नामित सदस्य-सलामत अली खां, सेठ इंद्र प्रसाद, मेहरबान अली खां, शिव चरन दास, चौधरी नत्थू, महमूद उल हसन खां।

नगर पालिका परिषद के यह बने चेयरमैन
सौलत अली खां, डॉ.एफ्फान मोहम्मद खां, मौलवी नुरूल नबी खां, साहबजादा कर्नल हसन रजा खां, एम नासिर मसूद, कंवर लुत्फे अली खां, महमूद अली खां उर्फ पुत्ती खां, सैयद फरीदुदीन उर्फ अच्छे मियां, सलामत उल्ला खां एडवोकेट, फजले हक खां, अख्तर अली खां, इशरत अली खां, मंजूर अली खां उर्फ शन्नू खां, रेशमा बी, सरदार जावेद खां, अजहर अली खां, फात्मा जबीं, सना खानम (मौजूदा पालिकाध्यक्ष)।  

रियासत में सुधारात्मक उपाय करने के लिए नवाब रजा अली खां ने वर्ष 1934 में म्यूनिसिपल बोर्ड का गठन किया था। उस बोर्ड में 18 सदस्य थे जिसमें 12 सदस्य चुनकर आए थे और छह सदस्य नामित किए गए थे। 19 अक्तूबर 1934 ई. को कानून कस्बात रियासत रामपुर लागू हुआ और कस्बों में टाउन ऐरियाज गठित हुई।-नफीस सिद्दीकी, वरिष्ठ इतिहासकार

ये भी पढे़ं : रामपुर: इंटरमीडिएट में किसान के बेटे ने कड़ी मेहनत कर प्रदेश में पाया 8वां स्थान, परिवार में खुशी की लहर