Jalaun: पुलिस जवान को नहीं मिला अवकाश; पत्नी और नवजात की मौत, महकमे में मची सनसनी

एसपी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए

Jalaun: पुलिस जवान को नहीं मिला अवकाश; पत्नी और नवजात की मौत, महकमे में मची सनसनी

जालौन, अमृत विचार। रामपुरा थाने में तैनात सिपाही विकास निर्मल को छुट्टी नहीं मिलने से देखरेख के अभाव में उसकी प्रसूता पत्नी और नवजात की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 

जानकारी के अनुसार रामपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल विकास निर्मल मैनपुरी के रहने वाले हैं। विकास ने पत्नी के प्रशव और इलाज के लिए थानाध्यक्ष रामपुरा से छुट्टी की गुहार लगाई थी, लेकिन छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई और विकास प्रसव के दौरान अपने परिवार के पास नहीं जा सका। देखरेख के अभाव में विकास की पत्नी और उसके नवजात की मौत हो गई।

इस पर कांस्टेबल ने पुलिस कप्तान से थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और सिपाही विकास के अवकाश के प्रार्थना पत्र को उच्च अधिकारी को अग्रसारित नहीं करने पर थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिसकर्मी की पत्नी और नवजात की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।