अंबेडकरनगर: हाईस्कूल में नमिता वर्मा को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, इंटर में सेजल ने किया जिला टॉप

प्रदेश के टॉप टेन में हाईस्कूल के सात और इंटर के 17 बच्चे

अंबेडकरनगर: हाईस्कूल में नमिता वर्मा को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, इंटर में सेजल ने किया जिला टॉप

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। प्रदेश की टॉप टेन सूची में हाईस्कूल के सात और इंटरमीडिएट के 17 बच्चों ने परचम लहराया है। जनपद में हाईस्कूल के 39178 बच्चे पंजीकृत थे। जिसमें से 37206 बच्चों ने परीक्षा दिया था। जिसमें से 1972 बच्चे अनुपस्थित थे। हाईस्कूल में 33725 बच्चों ने परीक्षा में अपना दबदबा कायम किया है।

वहीं इंटरमीडिएट में 37174 छात्र-छात्रओं का पंजीकृत थे। जिसमें से 36262 बच्चों ने परीक्षा दी थी और 892 छात्र अनुपस्थ्ति रहे थे। इंटरमीडिएट परीक्षा में 33183 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटर का परीक्षा परिणाम 88.702 प्रतिशत रहा, जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 90.64 प्रतिशत रहा।

प्रदेश की हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा नमिता वर्मा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में 587 अंक प्राप्त मिले हैं। नमिता ने 97.83 प्रतिशत के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। जय बजंरग आईसी रामनगर के छात्र हिमांशु उपाध्याय ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

हिमांशु को 600 में 583 अंक मिले हैं। पीटीआरएएसआईसी मसेना मिर्जापुर रामनगर की सुमन ने भी 600 में 583 अंक हासिल कर आठवीं रैंक प्राप्त की है। नन्हू यादव एसबीआईसी मछली गांव अंबेडकरनगर की अंशु यादव ने नौवीं रैंक हासिल की है। अंशु को 600 से 582 अंक मिले हैं।

3

डॉ. एके एसआई सी अकबरपुर अंबेडकरनगर की अंशिका को 600 में 582 अंक मिले हैं। यह भी प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल करने में सफल रहीं। गायत्री शक्ति विद्या पीठ यूएमवी बलईपुर अंबेडकरनगर के छात्र अरुन गौड़ ने 600 में 582 अंक हासिल कर प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल की है। राम बाबा विद्या मंदिर इंटरकॉलेज अंबेडकरनगर की छात्रा मुस्कान ने 600 में 581 अंक हासिल कर प्रदेश में दसवीं रैंक हासिल की है। 

प्रदेश की इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में राम एआईसी खजुरी करौंदी की छात्रा सेजल श्रीवास्तव ने 500 में 484 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठवां स्थान और साथ में जिले को टॉप किया है। एमएल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा की संचिता ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है। एसपीएस इंटर कॉलेज लारपुर की छात्रा अंशिका यादव ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है।

जेआईसी फत्तेपुर बड़ागांव जलालपुर की छात्रा रूनझुन पटेल ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है। चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा आकांक्षा यादव ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। डॉ. अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज की श्रेया वर्मा ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है।

एवीएमआईसीएस नगर खेवार अंबेडकरनगर के तरेंद्र प्रकाश शिवम ने 500 में 483 अंक हासिल कर सातवीं रैंक प्रदेश में हासिल किया है। एमवीडीआरएसआईसी तमसा मार्ग अकबरुपर की छात्रा अनुश्री यादव ने 500 में 483 अंक हासिल कर प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल किया है। राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन की रिया ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है।

नन्हू यादव एसवी इंटर कॉलेज मछली गांव की प्रिया यादव ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है। यशौदा देवी इंटर कॉलेज की अंशिका ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है। आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज टांडा की मलाइका नूर ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है। सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर नेवतरिया के छात्र हिमांशु ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है।

सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर नेवतरिया के छात्र सौरभ यादव ने 500 में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवीं रैंक हासिल की है। डॉ. रामअजौर श्याम दुलारी साहू इंटर कॉलेज सैदापुर के छात्र गौरव प्रताप ने 500 में 481 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवीं रैंक हासिल की है। किसान इंटर कॉलेज भस्मा अंबेडकरनगर की हिमांशी ने 500 में 480 अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। डॉ. अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा नाज ने 500 में 480 अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट