रुद्रपुर: जिलाधिकारी ने संभाला टीडीसी के एमडी का कार्यभार

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उत्तराखण्ड सीड्स एंड तराई डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. (टीडीसी) पहुंचकर तराई बीज विकास निगम के एमडी का कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबन्धक डा. अभय सक्सेना ने जिलाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुये तराई बीज विकास निगम के कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर …
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधम सिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने उत्तराखण्ड सीड्स एंड तराई डेवलपमेंट कारपोरेशन लि. (टीडीसी) पहुंचकर तराई बीज विकास निगम के एमडी का कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबन्धक डा. अभय सक्सेना ने जिलाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुये तराई बीज विकास निगम के कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय लेते हुए उनके द्वारा संपादित कार्यों के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को मिलकर घाटे में चल रही टीडीसी को उबारने के लिये कार्य करना होगा। जिससे टीडीसी को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों से कहा कि जो बीज अन्य राज्य से लिया जाता है उन बीजों का यहां पर उत्पादन किया जाए, जिससे किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने लम्बित टेंडर पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीडीसी को बीजों से सम्बन्धित लोगो बनाकर फेसबुक के माध्यम से बीजों का प्रसार-प्रचार करने के निर्देश दिये। ताकि लोगों को अच्छे किस्म के बीजों की जानकारी मिल सके।
इस दौरान कर्मचारी यूनियन के महामंत्री रामकिशोर ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर विगत माह का रुका वेतन दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को आस्वस्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही वेतन देने की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस आवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डा. अभय सक्सेना, डा. दीपक पाण्डे, चेतन सिंह, कमल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।