यूपी बोर्ड: हाईस्कूल व इंटर के 1.10 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला कल

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल व इंटर के 1.10 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला कल

प्रतापगढ़/लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है। परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी। इसे लकेर परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गई है।

जनपद में इस बार हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा में कुल एक लाख 10 हजार 889 परीक्षार्थी रहे। इनमें हाईस्कूल में 57 हजार 114 तथा इंटर में 53 हजार 775 परीक्षार्थी रहे। इनके लिए 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि संवेदनशील केंद्रों की संख्या कुल सात रही। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड के सचिव की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान