बहराइच: तेज हवाओं के बीच पिकअप पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा चालक

बहराइच: तेज हवाओं के बीच पिकअप पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा चालक

बहराइच, अमृत विचार। जिले में बृहस्पतिवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली, तेज हमारे चलने लगी। तेज हवाओं के बीच आम का पेड़ एक चार पहिया वाहन पर गिर गया। हालांकि चालक पेड़ गिरने से पहले ही नीचे उतर चुका था। तराई के बहराइच जनपद में बृहस्पतिवार दोपहर में अचानक तेज हवाएं चलने लगी, इसके बाद हल्के बादल छा गए। मौसम में नमी आ गई। तेज हवाओं के बीच कोतवाली देहात के बाबागंज चौराहे पर खड़े पिकअप वहां पर आम का पेड़ गिर गया। 

हालांकि वाहन चालक दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाबी निवासी सोनू पहले ही उतर चुका था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। चालक ने बताया कि वह श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर से भूसा लड़कर कोतवाली देहात के चिलवरिया क्षेत्र में उतरने आया था। इसके बाद तेज हवा चलने के कारण उसने बाबागंज चौराहे पर वाहन खड़ी कर दी, तब यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें:-अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मामले में पुलिस की अंतिम रिपोर्ट अदालत में मंजूर