Kanpur: पीएसआईटी का सैटेलाइट लांच; कृषि कार्यों और मौसम की भविष्यवाणी में करेगा मदद

Kanpur: पीएसआईटी का सैटेलाइट लांच; कृषि कार्यों और मौसम की भविष्यवाणी में करेगा मदद

कानपुर, अमृत विचार। पीएसआईटी के नैनो-सैटेलाइट अभय चरण को बुधवार को अहमदाबाद में लांच किया गया। इसरो के वैज्ञानिकों की देखरेख में ड्रोन की सहायता से इसे लांच किया गया। 

उन्होंने बताया कि सैटेलाइट को एक हजार मीटर की ऊंचाई से ड्रोन के माध्यम से छोड़ा गया। यहां से सैटेलाइट लगातार इसरो के कंट्रोल रूम को तापमान, ऊंचाई, वायुमंडल दबाव के आंकड़े और वीडियो को भेजता रहा। 

सैटेलाइट की मदद से कृषि कार्यों और मौसम भविष्यवाणी की जा सकती है। इस टीम में शिवांशु पाल, आयुष श्रीवास्तव, पार्थ तिवारी आदित्य सिंह, स्तुति ओझा शामिल हैं। संस्थान के प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित 28 सैटेलाइट लांच किए गए हैं। 

इसमें दो विजेताओं को पुरस्कार दिया गया जबकि अन्य को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। पीएसआईटी की इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने प्रशंसा की और प्रमाणपत्र दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान; यात्रियों में मची सनसनी, वसूला गया इतने लाख का जुर्माना