अमेठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 बीघा गेंहू का अवशेष जलकर खाक

अमेठी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 बीघा गेंहू का अवशेष जलकर खाक

अमेठी, अमृत विचार। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसल जलने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते जनपद में प्रतिदिन सैकड़ों बीघे गेंहू की पकी फसल जलकर खाक हो जा रही है। गुरुवार की सुबह से तेज हवा के बीच विद्युत आपूर्ति चालू रहने से शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी गिरने से खेतों में पड़ी गेंहू के अवशेष में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते करीब आधा दर्जन काश्तकार किसानों का भूसा बनवाने के लिए खेत मे पड़े लगभग 20 बीघा अवशेष जलकर खाक हो गया।

पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कसारा गाँव का है जहाँ गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे विद्युत पोल से शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी गिरने से गेंहू के खेत में भूसा बनवाने के लिए पड़े फसल के अवशेष में आग लग गयी । जबतक ग्रामीणों को जानकारी हुई तबतक तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचना के बाद निजी संसाधन से करीब 5 से 6 गांवों के लोगों के प्रयास से घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें चंद्रकला सिंह, इंगलेश, नीलेश, सावित्री, प्रभात, रणधीर सिंह व शत्रुंजय सिंह आदि किसानों का मिलाकर करीब 20 बीघा फसल का खेत मे पड़ा अवशेष जलकर खाक हो गया। वही देरी से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने खेतों से उठ रहे धुंए को बुझा कर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। वही किसानों का फसल अवशेष जलने से पशुओं को खिलाने का भूसा पूरी तरह से नष्ट हो जाने से सभी किसानों को मिलाकर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से तीन की मौके पर मौत, दो लोगों को आज जाना था दुबई