बदायूं: अग्निशमन विभाग ने मनाया सेवा स्मृति दिवस, पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए फायरकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बदायूं: अग्निशमन विभाग ने मनाया सेवा स्मृति दिवस, पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए फायरकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बदायूं, अमृत विचार। अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर अग्निशमन विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए फायरकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहर में जागरूकता रैली निकाली। जिसे  मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

दमकल विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में मालवाहक जहाज में आग बुझाते हुए 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। अब 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद विभागीय कर्मचारियों और आम नागरिकों को पिन फ्लैग लगाए गए। इसके उपरांत अग्निशमन वाहनों  की जागरुकता रैली निकाली गई।  जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए पंपलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बदायूं: दो साल बाद फिर वर्कशीट पर पढ़ाई करेंगे दिव्यांग बच्चे, जल्द शुरू होगा वितरण