कासगंज: जिले भर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, जगह-जगह काटा गया केक

डा. आंबेडकर ने किया समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम, चित्र पर किया गया माल्यार्पण

कासगंज: जिले भर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, जगह-जगह काटा गया केक

कासगंज, अमृत विचार। डा. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती जिले भर धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। पूरी भव्यता के साथ जयंती मनाई गई। केक काटा गया। चित्र पर माल्यार्पण हुआ। प्रभात फेरी निकाली गई। अनुयाइयों ने बाबा साहेब को याद किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

शहर के सोरों गेट स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में सुबह अनुयाइयों ने डा. आंबेडकर के चित्र पर मल्यार्पण किया। फिर प्रभात फेरी निकाली। आवास विकास, अशोक नगर, मुहल्ला नवाब, बारहद्वारी, बिलराम गेट, गांधी मूर्ति, मुहल्ला मोहन, सहावर गेट, गंदा नाला, सिटी मुहल्ला होते हुए यात्रा का समापन आंबेडकर पार्क पर हुआ। यहां आनंद प्रिय विद्यार्थी, विशाल कुमार, नंद किशोर, रामदास विजय, रामजीलाल, केपी सिंह, चरन सिंह, योगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, मोहन लाल सागर, अरविंद, सोनू, मोनू, सुबोध, अनुज कुमार, डीपी सिंह राना, शील प्रिय विद्यार्थी, अनिल बघेल, शिक्षक राजवीर गौतम मौजूद रहे। वहीं गांव नदरई में डा. आंबेडकर की प्रभात फेरी निकाली गई। यहां गंगा सिंह वर्मा, सत्येंद्र शर्मा, सुनील कुमार, राजराम, विपिन मौजूद रहे। 

आंबेडकर पार्क भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर के अशोक नगर में बाबा साहब का 133वां जन्मदिवस मनाया गया, केक काटा गया। इस दौरान राजकुमा जाटव, आशाराम, महाराज सिंह, कालीचरन, रामनाथ पुष्कर, नंदपाल, वेदराम, नेत्रपाल, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। शहर के अशोक नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर डा. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया। 

इस मौके पर संजीव कुमार, नीरज, विपिन, अंजुल, मीरा, सुमन, सरोज, हिमांशू, गनेश, डा. मोहित कुमार, पीके राजपूत मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी द्वारा शहर के अशोक नगर स्थित शिक्षक प्रकोष्ठ कार्यालय पर डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शिक्षा प्रकोष्ठ डा. मनोज कश्यप, जिलाध्यक्ष सुधाकर यादव, मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

बाल्मीकि समाज ने मनाई जयंती
डा. भीमराव आंबेडकर के 133वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुहल्ला नबाव बाल्मीकि बस्ती में अनुयाइयों ने जयंती मनाई। प्रतीक चिन्ह भेंट किए। अतिथियों का स्वागत किया। वहीं उपस्थित लोगों को जलपान की व्यवस्था कराई है। शोभा यात्रा निकाली गई। समाज के लोगों ने विचारों एवं शिक्षा पर बल दिया। इस मौके पर गौतम दास बाल्मीकि, मोहराज, नरोत्तमदास, प्रदीप राज, दीपक पाथरे, कन्हैयालाल, संजीव कुमार, देवू, गौरव दास, दीपक बाबू, अशोक, शैलेंद्र नाथ, सुधीर, रविकांत, रवेंद्र मौजूद रहे।

बाबा साहब की 133वीं जयंती पर उमड़ा जन सैलाब
पटियाली। रविवार को डा. आंबेडकर जयंती पर अनुयायियों द्वारा पटियाली मैन चौराहे स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला, प्रदीप कुमार ने कहा की बाबा साहब का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान रहा है जिसमें हमारे समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के साथ-साथ सर्व समाज की महिलाओं को पढ़ने लिखने एवं नौकरी करने का अधिकार बाबा साहब के द्वारा बनाये संविधान से मिला है। जाहिद अली निजामी ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें संगठित रहे और बुरे कार्यों से दूर रहें। 

सभा में डॉ आर०पी० सिंह ने कहा कि आज के इस महान पावन पर्व पर माता भीमाबाई और पिता सकपाल जिन्होंने भारत में बाबा साहब डॉ० आंबेडकर जैसे अनमोल रत्न को जन्म दिया। ऐसी भीमाबाई को हृदय की गहराइयों से शत-शत नमन । मुनीष कुमार,भंवरपाल सिंह, पृथ्वीराज गौतम,कश्मीर सिंह गौतम, यशवीर सिंह,रतन प्रकाश,राजेश कुमार,वीरेंद्र सिंह, राजबहादुर,आसाराम बौद्ध,बीपी सिंह,सोनेलाल,रामसनेही,पवन कुमार,बृजेश कुमार,हृदय कुमार, राजपाल सिंह,संजय कुमार, शिवमंगल,योगेंद्र कुमार,धीरेंद्र सिंह शाक्य,कमलेश कुमार,जाहिद अली, शान मोहम्मद मौजूद रहे।

कस्बे मे धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती
गंजडुंडवारा। कस्बा गंजडुंडवारा में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की 133वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संगठनों एवं सरकारी कार्यालयों में  कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर पालिका चौराहे पर स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनो के लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया। नगर पालिका परिषद सभागार मे बड़ी धूमधाम सें कार्यक्रम का आयोजन कर एवं उनके चित्र के सम्मुख केक काट उन्हे याद किया गया। सभासद प्रतिनिधि तारिक़ महमूद मंसूरी, सभासद रवि शाक्य, मनोज कुमार, आले इमरान, अजय पाल पूर्व सभासद, अब्दुल कादिर, शहादत, अलकमा, इसराल, इस्तियाक मौजूद रहे। सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया गया। सीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा संविधान निर्माता द्वारा देश हित मे किए गए महान कार्यों का गुणगान किया। फार्मासिस्ट भरत, राहुल भारद्वाज, डेंटिस्ट राहुल सागर, एलटी मुस्तफा व शैलेंद्र, वार्ड बाय नफासत अली,स्टाफ नर्स अनुपम, एएनएम रोजी,प्रियंका मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: दूषित मिठाई खाने से 11 लोगों की बिगड़ी हालत, अस्पताल मे भर्ती