रायबरेली: अंबर से हुई आफत की बरसात, धरा पर फसलों को नुकसान, किसान परेशान

रायबरेली: अंबर से हुई आफत की बरसात, धरा पर फसलों को नुकसान, किसान परेशान

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार दिन से अंबर में छाए बादलों ने रविवार की सुबह बरसात कर दी, जिससे गेहूं के फसलों के साथ आम के फलों का भी नुकसान हुआ है। आसमान में बादलों की धुंध अभी भी बनी हुई है। इससे किसान परेशान हैं। उन्हे फसल की चिंता सताने लगी है। इस समय खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है, किसान फसल की कटाई कर रहे है।

इसी बीच रविवार की सुबह अंबर से फसलों के लिए आफत की बरसात हो गई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। तभी से किसानों की चिंता बढ़ी हुई थी। इन चिंताओं के बीच रविवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और बरसात शुरू हो गई। जिससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है।

गनीमत रही कि अधिक बारिश नहीं हुई अन्यथा पूरी फसल चौपट हो जाती। किंतु इस बरसात से गेहूं की मड़ाई का काम रुक गया है। चिंता यहीं खत्म नहीं हुई है, क्योंकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए है। क्षेत्र के उन्नतशील किसान राम गोपाल सिंह चंदेल बताते हैं कि इस मामूली बरसात और मौसम में नमी के कारण आम के बौर और उसमें आ रहे फलों को नुकसान हो रहा है। फलों में कीड़े लग रहे हैं, जिससे बौर सुख रहे हैं।

ऐसे हालात में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरी हो गया है । उधर क्षेत्र के गांव नजनपुर निवासी किसान होरीलाल पाल ने बताया कि किसान इस समय गेहूं की फसल काट रहा है । काफी फसल कटकर खेत में सुख रही थी। किसान इसकी थ्रेसिंग की तैयारी कर रहा था, ऐसे में बरसात ने पूरी फसल को गीला कर दिया है । अब यदि अधिक बरसात हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बहन की फावड़े से काटकर हत्या, भाई का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

कासगंज: 'संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बनाए सफाई व्यवस्था', डीएम ने दिए निर्देश
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से की भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल को अपना मान कर रखना 
रुद्रपुर: आश्रम की लड़कियों की शादी का झांसा देकर लगाया चूना
कासगंज: बाउंड्रीवाल निर्माण में मनमानी पर जबाव से संतुष्ट नहीं दिखे BSA, प्रधानध्यापक को नोटिस
जसपुर: नकली वीजा देकर 15 लाख रुपये की रकम हड़पी
Hamirpur Accident: मौरंग लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत...आक्रोशित ग्रामीणाों ने वाहन को किया आग के हवाले