प्रयागराज: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, तेज लपटों से वाहन में लदा गेंहू खाक    

प्रयागराज: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राली, तेज लपटों से वाहन में लदा गेंहू खाक    

नैनी, अमृत विचार। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के संजई मोड़ के पास में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गेहूं लदा ट्रैक्टर- ट्राली धू-धू कर जलने लगा। हादसा हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण सहम गए। थोड़ी देर में ट्रैक्टर ट्राली जल कर राख गई। 

करछना प्रयागराज थाना क्षेत्र के नौवां गांव से होकर शनिवार सुबह मड़ाई के लिए गेहूं का बोझ लादकर टैक्टर ट्राली जा रही थी। किसान का टैक्टर ओवर लोड की वजह से हाई टेंशन तार के करंट की चपेट में आ गया। इससे ट्राली में लदे गेहूं के बोझ में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गेहूं के बोझ के साथ ट्राली में भी आग लग गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गांव निवासी नचकऊ भारतीया का टैक्टर ट्राली सहित कई सैंकड़ा गेहूं का बोझ जल कर राख हो गया।

ये भी पढ़ें -UP में नहीं थम रहीं dog attack की घटनाएं, देवरिया में स्ट्रीट डॉग ने मासूम बच्ची को नोचकर मार डाला