अंबेडकरनगर: गुमटी हटाने को लेकर दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू

अंबेडकरनगर: गुमटी हटाने को लेकर दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के भीटी थाना क्षेत्र में लोझरा और बस्तीपुर गांव के दो समुदायों के बीच गुमटी हटाने को लेकर जमकर ईंट और पत्थर चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और ईंट पत्थर चल रहे है। वायरल वीडियो भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम लोझरा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुमटी को हटाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ और ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि भीटी थाना क्षेत्र के लोझरा निवासी अजीत राजभर ने भीटी थाने में आकर बताया कि उनका मुन्ना, छोटू, शाहरुख, अमलु और गुलाम से विवाद हो गया। पुलिस ने सूचना पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: नौकरी के नाम पर हड़पे 45 हजार, दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला...

ताजा समाचार

बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल