बरेली: चेंजओवर के दौरान नेताओं से मिले जलशक्ति मंत्री, बोले- बहुत अफवाहें हैं, चुनाव संभाल लोगे
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार: भाजपा में चल रही उथलपुथल ने वरिष्ठ नेताओं को चिंतित कर दिया है। बृहस्पतिवार को पीलीभीत जाने के लिए त्रिशूल एयरबेस पर चेंजओवर कर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी स्वागत करने पहुंचे बरेली के नेताओं के सामने चिंता जताई।
स्वतंत्र देव हेलीकॉप्टर से सुबह करीब दस बजे बरेली एयरपोर्ट पर उतरे थे। करीब 15 मिनट यहां ठहरने के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के गेस्टहाउस में बरेली लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक केएम अरोड़ा, वीरपाल गंगवार, डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, गौरव गुप्ता, अंकित शुक्ला, अमन सक्सेना आदि से मुलाकात की।
पदाधिकारियों के मुताबिक उन्होंने मेयर की कथित टिप्पणी के बाद हुए पूरे घटनाक्रम पर बात की। कहा, बहुत अफवाहें सुनने को मिल रहीं है। सबकुछ ठीक है न, चुनाव संभाल लोगे। पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव ठीक चल रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: 'मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मारे जाओगे', युवक को मिली धमकी...मुकदमा दर्ज