हल्द्वानी: भाजपा ने दिया नोटिस का जवाब - भूलवश पुरानी फोटों सोशल मीडिया पर दी गईं

हल्द्वानी: भाजपा ने दिया नोटिस का जवाब - भूलवश पुरानी फोटों सोशल मीडिया पर दी गईं

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं में सोशल मीडिया पर प्रचार के दौरान उत्तराखंड शासन के कैलेंडर बांटने का मामला निस्तारित हो गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि भूलवश पुरानी फोटो अपलोड कर दी गई थीं, जिन्हें हटा लिया गया है। इस पर एआरओ ने चेतावनी देकर मामला निस्तारित कर दिया है। 

लालकुआं एआरओ परितोष वर्मा ने बताया कि बीती एक अप्रैल को युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने शिकायत कर बताया कि लालकुआं के सुभाष नगर में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर उत्तराखंड शासन के कैलेंडर बांट रहे हैं। इस कैलेंडर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरें हैं और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई है।

आरोप लगाया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन हैं। इसके बाद एआरओ परितोष वर्मा ने भाजपा के लालकुआं मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट को नोटिस जारी कर 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था।

इधर, मंडल अध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि प्रचार के दौरान पुरानी फोटो अपलोड कर दी गई, लेकिन जब इसकी शिकायत हुई तो तत्काल सोशल मीडिया से हटा दिया गया। लालकुआं एआरओ परितोष वर्मा ने बताया कि मंडल अध्यक्ष बिष्ट ने भूलवश पुरानी फोटो अपलोड होने का स्पष्टीकरण देते हुए क्षमा का अनुरोध किया था।

इस पर उन्हें चेतावनी दी गई है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें। यदि भविष्य में आचार संहिता का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला सूचना विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि कैलेंडर उनकी ओर से नहीं दिए गए हैं। 

 

ताजा समाचार

Chitrakoot: जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र समेत चार को सात साल कैद, कोर्ट ने इतने रुपये का लगाया जुर्माना
Banda: सीएम योगी ने लोगों से की अपील, बोले- बुन्देलखण्ड को लूटने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसाना
पीलीभीत: कार्डधारक की डेढ़ साल पहले हो गई मौत, कोटेदार ने रिश्तेदार का चढ़वा दिया नाम और बांट रहा राशन
अल्मोड़ा: गर्मियों में दूषित पानी मुहैया करा रहा विभाग 
पीलीभीत: दूसरी शादी करने पहुंचा तीन बच्चों का पिता, पहली पत्नी ने पकड़ा और कर दिया हंगामा
श्रावस्ती पहुंचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पार्टी में हुए हैं शामिल