बहराइच: पूजा के दौरान काटा सांप, तो डिब्बे में बंदकर इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, लोग देख कर रह गए दंग

बहराइच: पूजा के दौरान काटा सांप, तो डिब्बे में बंदकर इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, लोग देख कर रह गए दंग

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के थैलिया गांव निवासी एक व्यक्ति मंगलवार रात को पूजा करने के लिए आसन पर बैठा। तभी करैत सांप ने काट लिया। सांप को डिब्बे में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल आए। यहां पर डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थैलिया राम सरन यादव (45) पुत्र दुमल प्रसाद मंगलवार रात नौ बजे पूजा के लिए एक कमरे में गए।

पूजा आसन पर बैठने के दौरान उनके हाथ में सांप ने काट लिया। इसके बाद सांप आसन के नीचे ही बैठ गया। राम सरन पूजा के लिए प्रसाद बनाने जा रहे थे। तभी उनके हाथ से खून निकलने और चुभन की जानकारी हुई। इस पर राम सरन ने अपने मित्र को बुलवाकर देखा कि आसन के नीचे ही सांप बैठा है। 

75

जिस पर सांप को पकड़कर उसे डिब्बे में बंद कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाए। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने सांप को देखकर इलाज शुरू किया। इलाज के बाद ग्रामीण के सेहत में सुधार है। इस मामले में डॉक्टर मनोज चौधरी का कहना है कि सांप के सामने होने से जहर की पहचान करने और इलाज करने में आसानी हो जाती है। 

तीन साल पहले पत्नी की हुई मौत

जिला अस्पताल में भर्ती राम सरन यादव ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी को भी सांप ने काट लिया था। लेकिन सांप लेकर वह अस्पताल नहीं पहुंचे। जिसके चलते उस हिसाब से इलाज नहीं हो पाया और पत्नी की मौत हो गई। जिसके चलते इस बार वह सांप को पकड़कर लाए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राज्य महिला आयोग की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ताजा समाचार

Kanpur में युवक से 6.70 लाख ठगे: रिश्तेदार ने उमरा कराने के नाम पर दिया झांसा, जानिए पूरा मामला
16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा
NCERT की इंग्लिश बुक्स अब हिंदी में कहलाएगी मृदंग-संतूर, मैथमेटिक्स हुई गणित प्रकाश, शुरू हुआ विरोध
एक युद्ध, नशे के विरूद्ध : बड़ों से सीखते हैं नशे की आदत, बच्चों के सामने किसी प्रकार का नशा न करें
Ram Mandir News: राम मंदिर समेत यूपी के इन जिलों में आया बम से उड़ा देने वाला Mail, तमिलनाडु से मिला ट्रेस, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क 
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के आरोप में दो भाई गिरफ्तार