Kannauj: बच्चों को साल भर कौन-कौन से खिलाए फल? देना होगा हिसाब, बीएसए ने अधिकारियों को जारी किया पत्र

डीएम ने अभिभावकों का स्टेटमेंट व फोटोग्राफ मंगाए

Kannauj: बच्चों को साल भर कौन-कौन से खिलाए फल? देना होगा हिसाब, बीएसए ने अधिकारियों को जारी किया पत्र

कन्नौज, अमृत विचार। जिले के परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील का लाभ दिया जाता है। उसके तहत सप्ताह में एक दिन फल भी मिलता है। एक साल में कौन-कौन से फल वितरित किए गए, उसका लेखाजोखा मांगा गया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सभी बीईओ व नगर शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। 

बीएसए उपासना रानी वर्मा ने जारी किए पत्र में कहा है कि पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना के तहत जो फल वितरित किए गए हैं, उनकी फोटो व अभिभावकों के बयान समेत दिए जाएं। बीएसए के पत्र के मुताबिक फल वितरण से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित प्रारूप पर भेजी जाए। 

प्रति छात्र चार रुपये के हिसाब से फल दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मार्च मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक लाभान्वित छात्र संख्या के हिसाब से धनराशि एमडीएम निधि के खातों में डीएम व सीडीओ के अनुमोदन से भेजी जा चुकी है। पत्र में जिक्र किया गया है कि डीएम ने सभी बीईओ से आख्या मांगने के लिए कहा है कि विद्यालयों में कौन-कौन से फल वितरित किए गए, उसका अभिभावकों से स्टेटमेंट व फोटो लेकर दी जाएं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छात्रों ने HBTU में फिर किया प्रदर्शन; बोले- 'जल्द मांग पूरी न हुई तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन'