कन्नौज: 11 पीठासीन अधिकारी समेत 22 मतदानकार्मिक गैरहाजिर, वेतन रोकने के निर्देश

दूसरे दिन नहीं लेने आए प्रशिक्षण, अप्रैल का वेतन रोकने के निर्देश, प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने रिपोर्ट दर्ज कराने को भी कहा

कन्नौज: 11 पीठासीन अधिकारी समेत 22 मतदानकार्मिक गैरहाजिर, वेतन रोकने के निर्देश

कन्नौज, अमृत विचार। शहर के पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन 22 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम गैरहाजिर रहे। सभी के खिलाफ वेतन रोकने व रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को दोनों पालियों से 11 पीठासीन व इतने ही मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक राम कृपाल चौधरी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज सकरावा के प्रवक्ता हरी नरायन पाल, बिजली विभाग के लेखाकार दिलीप अग्रवाल, कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रधान लिपिक देवेंद्र निगम, कंपोजिट विद्यालय बलारपुर के सहायक अध्यापक हरीओम, कंपोजिट स्कूल मानीमऊ के सहायक अध्यापक विमल पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पीसीसी अजय चतुर्वेदी, आर्यावर्त बैंक हसेरन के सहायक प्रबंधक मयंक यादव, उमर्दा के ग्राम विकास अधिकारी विपिन द्विवेदी, बंदोबस्त अधिकारी छिबरामऊ के चकबंदी लेखपाल विवेक दुबे, आर्यावर्त बैंक विशुनगढ़ के सहायक प्रबंधक अभिनव दीक्षित, छिबरामऊ के चकबंदी लेखपाल प्रेम सिंह, बृजभूषण हजेला भारतीय इंटर कॉलेज तालग्राम के प्रवक्ता योगेश कुमार, गोमती देवी आदर्श इंटर कॉलेज गुरसहायगंज के सहायक अध्यापक आशुतोष वाजपेयी, छिबरामऊ के चकबंदी लेखपाल सुमित कुमार, मदरसा गुलशने रजा बिरतिया छिबरामऊ के सहायक अध्यापक नईम अहमद, छिबरामऊ के चकबंदी लेखपाल गनेश सिंह, उच्च प्राथमिक स्कूल सौंसरापुर गुगरापुर के सहायक अध्यापक प्रकाश चंद्र राठौर, मदरसा अरबिया फैजल उलूम तालग्राम के वरिष्ठ सहायक मोहसिन खान, हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज छिबरामऊ के प्रवक्ता राधा बल्लभ मिश्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिर्रा छिबरामऊ के प्रधानाध्यापक अपसूर्य वीर सिंह व मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज गुरसहायगंज के प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव गैरहाजिर रहे। 

मतदानकार्मिक की बिगड़ी तबियत

प्राथमिक स्कूल अनिभोज के सहायक अध्यापक अब्दुल शुक्रवार को दूसरी पाली में प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत खराब हो गई। मेडिकल टीम की डॉ. रेनू ने स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक पहले से ही अस्थमा के मरीज हैं। कुछ दिक्कत हुई तो दवा दे दी गई।

यह भी पढ़ें:-Tata IPL 2024: 4000 रुपये दो...आज के आईपीएल मैच का टिकट लो, इकाना स्टेडियम के बाहर टिकटों की कालाबाजारी