सुलतानपुर: युवक पर ईंट पत्थर और असलहे के बट से हमला, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

पीड़ित के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस हमलावरों की कर रही तलाश  

सुलतानपुर: युवक पर ईंट पत्थर और असलहे के बट से हमला, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

सुलतानपुर, अमृत विचार। भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे संविदा बैंककर्मी युवक पर दो युवकों ने पिस्टल के बट और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। भंडारे में भगदड़ मच गई। लोगों के बीच बचाव पर किसी तरह उसकी जान बची और सिर में गंभीर चोट आने से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी पंकज सोनी गुरुवार की रात करीब 10 बजे सहयोगियों के साथ प्रसाद ग्रहण कर रहा था। तहरीर में आरोप लगाया है कि इसी बीच एक युवक ने उसके सिर पर असलहे के बट व ईट पत्थर से हमला बोला दिया। 

इस दौरान भंडारे में भगदड़ मच गई। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों के विरोध पर उसकी जान बची और हमलावर भाग निकले। आनन फानन में सहयोगी उसे सीएचसी भदैंया ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। 

घायल युवक के भाई दीपक सोनी ने शुक्रवार की सुबह थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रोहन सिंह व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना

ताजा समाचार

राजीव गांधी की पुण्य तिथि आज: प्रयागराज में प्रमोद तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, दोनों अपराधियों के साथ एक सिपाही को भी लगी गोली
T20 World Cup : Jake Fraser-McGurk और Matt Short कुछ अलग लेकर आते हैं, विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड
डिजिटल विभाजन पाटने के लिए मिलकर काम कर रहे भारत-अमेरिका
Lok Sabha Chunav 2024: BLO की लापरवही से कई लोग लोकतंत्र के उत्सव में नहीं हो सके शामिल...निराश होकर लौटे घर
सुलतानपुर: एसएचओ को देख रो पड़ी किशोरी, कहा वायरल हुआ वीडियो तो दे दूंगी जान, जानिए क्या है मामला...