ये है यूपी पुलिस: नाबालिग ने लूटी कॉन्टेबल की सर्विस पिस्टल, दोस्तों के साथ एक्टिवा से आया और फिल्मी अंदाज में लूटकर हुआ फरार

ये है यूपी पुलिस: नाबालिग ने लूटी कॉन्टेबल की सर्विस पिस्टल, दोस्तों के साथ एक्टिवा से आया और फिल्मी अंदाज में लूटकर हुआ फरार

लखनऊ, अमृत विचार। दुर्दांत अपराधियों की तो बात छोड़िये लखनऊ पुलिस नाबालिग लड़कों के सामने ही पस्त नजर आ रही है। अपराध को समाप्त करने का दावा करने वाली यूपी पुलिस खुद लूट का शिकार हो रही है। ताजा घटना राजधानी लखनऊ में हुई है। जिसमें स्कूटी से आये तीन लड़कों ने कांस्टेबल से उसकी सर्विस पिस्तौल लूट ली। बताया जा रहा है की फ़िल्मी अंदाज में हुई इस लूट के काफी देर तक पुलिस के जवान सदमे में रहा। ये पूरी घटना गाजीपुर थाना इलाके के बंधा रोड पर हुई है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। 

गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिल्मी स्टाइल से एक्टिवा सवार तीन लोगों ने हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर लूट ली थी। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम आकाश मिश्रा, शशांक मिश्रा है।  एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो नाबालिग है।

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने उसकी सर्विस रिवॉल्वर लूट ली थी। इसकी गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मड़ियांव गांव के रहने वाले दो बालिग व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से सर्विस रिवॉल्वर बरामद की गई है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई एक्टिवा गाड़ी को भी बरामद किया है। ‌

फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया था अंजाम
जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वह जानकीपुरम के मडियांव गांव के रहने वाले हैं। तीनों युवकों ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क रोका और उसकी सर्विस पिस्टल लेकर भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से आरोपियों को पता लगाया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें -Bareilly News: पॉश इलाके से एक्टिवा उड़ा ले गया चोर, घटना CCTV में कैद

ताजा समाचार

राहुल गांधी के मानहानि केस में फिर टली सुनवाई, मिली 22 जनवरी की तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गजट अधिसूचना जारी, नामांकन भरने का कार्य शुरू
Kanpur: अब डीमैट अकाउंट पोर्टिबिलिटी की तैयारी, निवेशकों को होगा लाभ, सामने आ सकतीं ये चुनौतियां...
दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे