Video: मुख्तार के जनाजे में गाजीपुर DM से भिड़े अफजाल अंसारी, बोले-धारा 144 के बाद भी दुनिया में... 

Video: मुख्तार के जनाजे में गाजीपुर DM से भिड़े अफजाल अंसारी, बोले-धारा 144 के बाद भी दुनिया में... 

गाजीपुर/लखनऊ, अमृत विचार। माफिया मुख्तार अंसारी शनिवार को सुपुर्द-ए-ख़ाक हो गया। मुख्तार के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच उसकी मां की कब्र के पास कालीबाग कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस दौरान उसके हजारों समर्थकों की भीड़ कब्रिस्तान के बाहर मौजूद रही। इसी दौरान कब्रिस्तान के अंदर जाकर कब्र पर मिट्टी डालने की रस्म को लेकर मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी के बीच जोरदार बहस हो गई। डीएम चाहती थीं कि मुख्तार को जल्द दफन कर पूरा कार्यक्रम संपन्न करा लिया जाए। जबकि मुख्तार की कब्र को मिट्टी देने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। इसपर डीएम ने ऐतराज जताया और धारा 144 लगी होने का हवाला दिया। 

इसको लेकर अफजाल अंसारी भड़क उठे, उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि हमारे धार्मिक प्रयोजन के लिए हमे कोई नहीं रोक सकता है। डीएम ने कहा कि इसके लिए इजाजत होने चाहिए ,जिसपर अफजाल ने कहा कि पूरी दुनिया में कब्र को मिट्टी देने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है फिर चाहें धारा 144 ही क्यों न लागू हो। अफजाल यहाँ ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारे लोग चाहें कहीं से भी आये हों कब्र को मिट्टी जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि आप चाहे जो कार्रवाई करना चाहें कर लीजियेगा। 

हालाँकि इसके पहले जनाजे में उमड़ी भीड़ को  पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ खुद सांसद अफजाल अंसारी लगातार समझाते रहे। परिजनों ने मुख्तार की कब्र पर मिट्टी दी। जिसके बाद कब्रिस्तान में लोगों को मिट्टी देने के लिए कतार में भेजा गया। 

शनिवार को मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के निकट कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह के समय जनाजा निकाला गया जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे। उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी समेत परिवार और रिश्‍तेदार भी जनाजे में शामिल हुए। इस दौरान कब्रिस्तान पहुँची भीड़ ने नारे भी लगाये।

15 - 2024-03-30T122918.282

गाज़ीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनाजे के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई है, जिससे नारे लगाने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।   

जनाजे के साथ चल रही भारी भीड़ सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर कब्रिस्तान अंदर घुस गई। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कब्रिस्‍तान पहुंचकर लोगों को समझाया कि भीड़ एकत्र न करें और शांति बनाये रखने की अपील की।

मुख्तार अंसारी का जनाजा पहुंचने के वक्त हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। गौरतलब है कि मुख्तार को उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान काली बाग में दफन किया गया। 

ये भी पढ़ें -मुख्तार के जनाजे में नारेबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई, हजारों की जुटी थी भीड़

ताजा समाचार

Hero MotoCorp: इस बड़ी वजह के चलते हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में रोका उत्पादन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर CBI की रेड, बोली AAP- डर के कारण रची गयी साजिश
Kanpur; निलंबित ACP मोहसिन खान IIT से निष्कासित: छात्रा ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, बोली- खुद को अविवाहित बताकर की दोस्ती
नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया धमाल, 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया
कर्नाटक सरकार जाति जनगणना रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल में चर्चा करेगी और फैसला लेगी: खरगे