बरेली: होली के बाद से बढ़ रहे सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीज, जानें डॉक्टर की सलाह

बरेली: होली के बाद से बढ़ रहे सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीज, जानें डॉक्टर की सलाह

बरेली, अमृत विचार। होली के बाद मौसम में बदलाव से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में लोग बहुत जल्द चेस्ट से जुड़ी बीमारी और वायरल फीवर के चपेट में आ रहे हैं। वहीं गुरुवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे 1240 मरीजों में से लगभग 150 मरीज वायरल फीवर और सीने में दर्द के मरीज शामिल रहे।

दरअसल, तेज धूप के साथ अचानक बढ़े तापमान से सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीजों में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भीड़ लग गई। पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी तक जांच के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान होली के हानिकारक रंगों के दुष्प्रभाव के कारण त्वचा से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मरीज अस्पताल पहुंचे।

IMG-20240328-WA0116

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ. एम अग्रवाल ने बताया कि होली के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आया है, जिसके कारण सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं। ऐसे में इस समस्या से बचाव के लिए लोगों को बासी खाने और काफी देर से कटे हुए फलों के सेवन से बचने की जरूरत है। वहीं वायरल फीवर होने पर और इससे बचने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के आरोप से खाकी हो रही शर्मसार, जानें मामला