CM केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से जारी किया पहला आदेश, जल मंत्रालय से जुड़ा है मामला
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से अपना पहला आदेश जारी किया है जो जल मंत्रालय से जुड़ा है। बता दें दिल्ली के सीएम ने यह आदेश खुद की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद जारी किया है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में जारी है।
सूत्रों के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक नोट के जरिए जल मंत्री आतिशी को अपना आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी रविवार को उनके साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं।
ये भी पढे़ं- दिल्ली हाईकोर्ट से लगा केजरीवाल को झटका,तत्काल लिस्टिंग से इनकार