गोंडा: मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध की गई जान, पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे 

गोंडा: मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध की गई जान, पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे 

मनकापुर/ गोंडा, अमृत विचार। शौच के लिए गए वृद्ध पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
  
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बक्सरा आज्ञाराम के सोनबरसा गांव निवासी राम अधार मौर्य (90) सोमवार की शाम को अपने घर के पीछे शौच के लिए गया था। उसी जगह झाड़ में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। इसी बीच मधुमखियों के एक झुंड ने वृद्ध पर हमला बोल कर गंभीर रूप से काट कर घायल कर दिया। जब देर शाम तक राम आधार घर नहीं लौटे तब परिजन ढूंढते हुए घर के पीछे पहुंचे तो वह खेत में मृत पड़े मिले। मृतक के बड़े बेटे रामानन्द मौर्य ने बताया कि मधुमखियों के काटने से उनके पिता राम आधार की मौत हो गई है। जिनका मंगलवार को अयोध्या सरयू घाट किनारे दाह संस्कार कर दिया गया है।

पहले भी दो बच्चों की जा चुकी है जान
मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मदनापुर भान निवासी विश्वनाथ शुक्ला की माता उत्तम शुक्ला(65) बीते 18 सितंबर 2023 की शाम चार बजे गांव के कोटेदार के यहां राशन लेने के लिए अपने पोते योगेश शुक्ला( 07) व युग शुक्ला (05) के साथ जा रही थीं। इसी बीच रास्ते में अचानक मधुमखियों के झुंड ने हमला बोल दिया था। जिसमें ऊक्त दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। बच्चों की दादी बचाने दौड़ी तो उन्हें भी मधुमखियों ने डंक मार कर घायल कर दिया था जो उपचार के बाद ठीक हो गई थीं।

ये भी पढ़ें -Ayodhya accident: रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत