शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 118 अंक नीचे

शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 118 अंक नीचे

मुंबई। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रमुख शेयर सूचकांकों को सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।

इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में बढ़त कायम नहीं रख सके। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर था। 

दोनों सूचकांकों ने हालांकि जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में चले गए। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 118.03 अंक गिरकर 72,525.40 पर और निफ्टी 56.70 अंक टूटकर 21,953.70 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाइटन और मारुति में गिरावट हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 85.65 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

ये भी पढे़ं- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.23 लाख करोड़ रुपये घटा

 

ताजा समाचार

अमरोहा: अवैध हथियार रखने के मामले में बसपा जिला पंचायत सदस्य पति गिरफ्तार, तमंचा, दो कारतूस व आठ खोखे बराम
मुरादाबाद: स्क्रैप की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर एफआईआर 
लखनऊ समेत 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
बरेली: जिन विद्यालयों का गिरा परीक्षाफल, उनसे पूछी जाएगी वजह... स्कूलों की तैयार हो रही सूची
बरेली: शराब पीकर दुकान में घुसे युवकों ने युवती से की छेड़खानी, विरोध करने पर पीटा...रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: फर्जीवाड़े में सपा नेता को जेल तो ठीक, रिपोर्ट लगाने वाले जिम्मेदारों का क्या...थाने में ही जमा होता था असलहा!