बरेली: पुलिस को 21 साल पहले मर चुके व्यक्ति से शांति भंग का खतरा, जांच के आदेश

बरेली: पुलिस को 21 साल पहले मर चुके व्यक्ति से शांति भंग का खतरा, जांच के आदेश

आंवला, अमृत विचार: पुलिस के कारनामें गजब हैं, जिस व्यक्ति की मौत 21 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उससे शांति भंग होने का खतरा है। पुलिस ने मृतक के नाम 107/116 की कार्रवाई की सूचना पर मृतक के भाई ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

सिरौली के बड़ागांव निवासी रामोतार ने बताया कि सिरौली थाने की बड़ागांव चौकी पुलिस ने उसके और उसके मृत भाई पूरन के विरुद्ध 05 दिसम्बर 2023 को धारा 107/116 के तहत कार्रवाई कर दी है। जिसका उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर है।

उसने दावा करते हुए बताया कि उसके भाई पूरन की मृत्यु 03 फरवरी 2003 को हो चुकी है। उसके बावजूद भी पुलिस ने कार्रवाई की। उसने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में शिकायत देकर जांचकर कार्रवाई करने मांग की है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए है कैसे इतनी बड़ी गलती हो गई। इस वाद समाप्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कुतुबखाना पुल: दोनों छोर पर लगने लगा जाम, समस्या का नहीं कोई इंतजाम