दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल, सिर पर लगी चोट

दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल, सिर पर लगी चोट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे पर बृहस्पतिवार शाम चोट लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यह जानकारी दी। ममता बनर्जी (69) के परिवार ने कहा कि वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थीं। घर में वह गिर गईं। 

तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’’ पार्टी ने बनर्जी के माथे से खून बहने की तस्वीरों को पोस्ट किया है। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। ममता के भाई कार्तिक बनर्जी ने एक बांग्ला समाचार चैनल को बताया, ‘‘वह घर के अंदर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके माथे से खून बह रहा था और टांके लगाने पड़े।’’ 

सूत्रों के मुताबिक, बनर्जी को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री का उपचार कर रही है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

यह भी पढ़ें- संविधान बदलने के लिए भाजपा 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतना चाहती है: उद्धव ठाकरे 

ताजा समाचार

Video: कुंभ एक्सप्रेस के पहियों से उठा धुआं, रोकी गई ट्रेन-कूद कर भागे यात्री
लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड में फटे बादल से शारदा में बढ़ा पानी, पचपेड़ी घाट से निकलना हुआ भारी 
एल्गार परिषद मामला: गौतम नवलखा को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
Unnao Accident: तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में मारी टक्कर; महिला की मौत, आरोपी चालक भागने में रहा कामयाब
पीलीभीत: पावर कारपोरेशन के जेई को नहीं पूरनपुर पुलिस से न्याय की उम्मीद, बोले- सत्ता के दबाव में दबाई जा रही कार्रवाई  
हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, अल्मोड़ा निवासी दो युवकों की मौत