अयोध्या: शिव आराधना को सजी संगीत की महफिल, हुआ विशाल भंडारा, भक्तिरस में डूबे रहे भोले बाबा के भक्त

अयोध्या, अमृत विचार। गुप्तारघाट स्थित श्री अनादि पंचमुखी महादेव मन्दिर में रविवार को विशाल भंडारे का अयोजन हुआ। प्रसाद पाने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। इससे पहले मंदिर के महंत डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण के संयोजन में शिव आराधना के लिए संगीत की महफिल सजी।
कार्यक्रम में अयोध्या के संगीत घरानों की कई विभूतियों ने शामिल होकर शास्त्रीय गायन-वादन में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आचार्य मानस दास, देव प्रसाद पांडेय, नंद किशोर मिश्र, नंद किशोर शुक्ल, सार्थक मिश्र व एमबी दास समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भगवान शिव को प्रसन्न करने का कार्य किया।
इस दौरान पारंपरिक संगीत व भगवान के होली गीत ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भंडारे में शानिल होने के लिए दोपहर 12 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण ने बताया कि भोले बाबा की आराधना करने से ही मन को शांति मिल जाती है। भगवान शिव में जो भी रमा है उसका बेड़ा पार ही हुआ है।
यह भी पढे़ं: डबल इंजन की सरकार में बहराइच से हटा पिछडे़ जिले का धब्बा: सांसद