सुलतानपुर: फोर लेन का फिर शुरू हुआ सर्वे, जल्द होगा निर्माण कार्य

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिला मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन के निर्माण की बात कही थी। बीते 13 दिसंबर को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह के साथ टेढुई में शिलान्यास भी किया था। जिसका सर्वे कार्य फिर शुरू हो चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी की पहल पर प्रदेश सरकार ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड ने गोलाघाट से टेंडुई तक सड़क को टू-लेन से फोरलेन में तब्दील करने की योजना बनाई थी।
योजना के तहत लोनिवि शासन को करीब 80 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव शासन को भेजा। जिस पर शासन ने लोनिवि से इस्टीमेट मांग लिया। इस पर फिर लोनिवि ने इस्टीमेट तैयार कर भेजा। जिसके के बाद शासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत परियोजना को हरी झण्डी देकर 67 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति दे दी।
बताते चलें कि 2.71किमी की फोरलेन परियोजना को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खण्ड को जिम्मेदारी दी गई है। कार्य शुरूआत से अंतिम रुप देने के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संतोष मणि तिवारी की ओर से परियोजना को पूरा कराने की जिम्मेदारी सहायक अभियंता डीजी सिंह को दी गई।
राजस्व विभाग का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है, सड़क निर्माण कार्य का सर्वे हो रहा है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो हो जाएगा.., संतोष मणि तिवारी, अधिशासी अभियंता ,लोनिवि।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: चार माह बाद पुल से शुरू हुआ संचालन, वाहन चालकों को राहत