अयोध्या: खराब निर्माण सामग्री मिलने पर नाराज हुए विधायक, अफसरों को फटकारा

गुप्तार घाट के कार्यो का किया निरीक्षण, जांच व दोबारा निर्माण के दिए निर्देश

अयोध्या: खराब निर्माण सामग्री मिलने पर नाराज हुए विधायक, अफसरों को फटकारा

अयोध्या, अमृत विचार। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुप्तार घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण किया। निर्माण सामग्री खराब मिली। मौजूद अफसरों को फटकार लगा जांच और दोबारा निर्माण के निर्देश दिए।

निर्माण पर्यटन विभाग करवा रहा है। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल से गुप्तार घाट पर पार्क व जन सुविधा केंद्र विकसित किया जा रहा है। नगर विधायक ने इसी का निरीक्षण किया। निर्माण सामग्री मानक के विपरीत मिली। इस पर भड़के विधायक ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार की फटकार लगाई।कहा कि तत्काल इस निर्माण को तोड़कर गुणवत्ता पूर्वक सामग्री के साथ दोबारा निर्माण कराए। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के मानक विपरीत निर्माण कार्यों की जांच का निर्देश दिया।  हिदायत दी कि किसी प्रकार की हीला हवाली या गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ हुआ सख्त कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  पौराणिक महत्व के गुप्तार घाट सहित अनेक स्थलों का जीर्णोद्धार/ नवनिर्माण करा रही है जिससे हमारी भारतीय संस्कृति सदियों तक सुरक्षित रहे। और यहां गुणवत्ता के साथखिलवाड़ किया जा रहा है। निरीक्षण में उनके साथ यूपीपीसीएल के एपीएम राजेश कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -हाथ में राइफल और बुलेट की सवारी..यह है छपिया का रेंबो गैंग