पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर अपहरण मामले में दोषी करार, भेजे गए जेल
By Jagat Mishra
On

जौनपुर/लखनऊ, अमृत विचार। जौनपुर में हुए प्रोजक्ट मैनेजर के अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोषी करार दिया गया है। उन्हें पुलिस हिरासत में जेल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर अदालत की तरफ से कल सजा सुनाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार दिया गया है। बता दें कि, मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें -योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ली शपथ, CM योगी ने दी बधाई