हल्द्वानी: सील भवन का निर्माण कार्य कराने वाले दो पर मुकदमा

हल्द्वानी: सील भवन का निर्माण कार्य कराने वाले दो पर मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। विकास प्राधिकरण ने जिन भवनों को अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया था, उनका निर्माण सील तोड़ कर फिर से शुरू कर दिया। प्राधिकरण अधिकारियों को खबर लगी तो उन्होंने सील तोड़कर निर्माण करने वाले दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। 

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, ठंडी सड़क स्थित गुरुनानक कॉलोनी निवासी यश गुजराल और सीमा गुजराल के खिलाफ 28 मई 2022 को बिना अनुमति भवन निर्माण कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके दोनों मालिकों ने मकान का निर्माण जारी रखा।

निर्माण की खबर पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और 30 मई को दोनों निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। साथ ही बगैर अनुमित निर्माण कार्य दोबारा न शुरू करने की चेतावनी दी। आरोप है कि 29 फरवरी 2024 को सील बंद भवन ने निर्माण कार्य कराते हुए लेन्टर डाल दिया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार