Kanpur: टाटमिल और घंटाघर चौराहे को ई-रिक्शा फ्री जोन करने की मांग...सैकड़ों की संख्या में चालकों ने किया हंगामा

कानपुर में बाकरगंज चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों ने हंगामा किया

Kanpur: टाटमिल और घंटाघर चौराहे को ई-रिक्शा फ्री जोन करने की मांग...सैकड़ों की संख्या में चालकों ने किया हंगामा

कानपुर, अमृत विचार। घंटाघर चौराहे को ई-रिक्शा फ्री जोन करने के लिए बाकरगंज से घंटाघर तक शटल सेवा चलाए जाने के विरोध में ई-रिक्शा चालक सड़क पर उतरे। किदवई नगर से घंटाघर तक ई-रिक्शा संचालन की मांग पर चालकों ने बाकरगंज चौराहा जाम कर हंगामा शुरू कर दिया गया।

हंगामे की सूचना पर एसीपी बाबूपुरवा, एसीपी ट्रैफिक, बाबूपुरवा पुलिस समेंत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। एसीपी ट्रैफिक ने लिखित रुप से समस्याएं मांग कर उसके निदान का आश्वासन दिया, जिसके बाद ई-रिक्शा चालकों ने जाम खोला। इस दौरान पुलिसकर्मियों की ई-रिक्शा चालकों से झपड़ भी हुई। 

बाबूपुरवा 1

घंटाघर चौराहे को ई-रिक्शा फ्री जोन करने के लिए बीते शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने बाकरगंज से घंटाघर तक शटल सेवा शुरू की गई थी। एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह व एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने 45 टेंपों में घंटाघर सेवा का लोगो लगाकर शटल सेवा की शुरुआत की थी। बताया था कि घंटाघर को ई-रिक्शा फ्री जोन बनाने के लिए यशोदा नगर, नौबस्ता, किदवई नगर से आने घंटाघर की ओर जाने वाले ई-रिक्शा बाकरगंज चौराहे तक आएंगे।

इसके बाद शटल सेवा में लगी टेंपों से राहगीर घंटाघर की ओर जाएंगे और वापस आएंगे। घंटाघर चौराहे पर रोक लगने के बाद सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालकों  बाकरगंज चौराहे पर रिक्शा लगाकर जाम कर दिया। रिक्शा चालकों ने किदवई नगर से घंटाघर तक ई-रिक्शा संचालन की मांग की।

ई-रिक्शा चालक सैय्यद शाबान, एबाद हसन, नरेंद्र कुमार, सुरेश, महताब आलम, निखिल कुमार, मनीष गुप्ता ने आरोप लगाया कि घंटाघर से किदवई नगर आनी वाली सवारियां बाकरगंज चौराहे पर उतरने के बाद उचित दाम देने पर आनाकानी कर रहीं है। नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि केवल ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती की जा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने किदवई नगर से घंटाघर वाले रूट पर भारी संख्या में सवारियों का आवागमन होता है। रूट बंद करने से व्यापार बुरी तरह से चौपट हो रहा है। जो न्याय संगत नहीं है।

आक्रोशित चालकों ने कहा कि अगर पाबंदी नहीं हटाई गई तो सभी चालक ई-रिक्शा वापस करने को बाध्य होंगे। हंगामें की सूचना पर एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ सिंह, एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह समेत बाबूपुरवा, किदवई नगर, नौबस्ता, गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी ट्रैफिक ने ई-रिक्शा चालकों को लिखित समस्या देने पर निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद ई-रिक्शा चालक शांत हुए। 

बाकरगंज में नहीं छोड़ी सवारी तो होगी कार्रवाई

आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने एसीपी सृष्टि सिंह से बताया कि टेंपो चालक घंटाघर से  सवारियां लेकर किदवई नगर व नौबस्ता की ओर जा रहे है, जिस कारण उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा है। साथ ही ई-रिक्शा के अलावा अन्य सवारी वाहन मार्ग पर चलने का आरोप लगाया।

जिस पर एसीपी ने बताया कि सिर्फ शटल सेवा का लोगो लगे वाहन ही घंटाघर तक जाएंगे। शटल सेवा वाले वाहनों को बाकरगंज में सवारियां उतारने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घंटाघर से किदवई नगर की ओर सवारियां बढ़ने पर और टेंपो शटल सेवा में शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के लाल ने शहर का नाम किया रोशन, वैभव गुप्ता ने जीता इंडियन आइडल का खिताब, बोले…

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा