हल्द्वानी: महकमों की रस्साकशी में सड़कें, जनता परेशान

हल्द्वानी: महकमों की रस्साकशी में सड़कें, जनता परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक और रोडवेज स्टेशन से केमू तक सड़क खस्ताहाल है। कई माह तक यह सड़क नगर निगम और लोनिवि की रस्साकशी में फंसी रही। बाद में लोनिवि ने इस सड़क पर अपना स्वामित्व मान लिया। लोनिवि का कहना है कि सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है लेकिन रोडवेज स्टेशन के सामने की सड़क की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है।

सालों से खस्ताहाल सड़कों की सुध न लेने के चलते आम जनता के सामने परेशानी का सबब बना हुआ है। रोजवेज से लेकर वर्कशाप लाइन समेत रेलवे स्टेशन की करीब 1.4 किलोमीटर की सड़क में गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जबकि सड़क से डामर उधड़ चुकी है। कहीं-कहीं गड्ढों को भरने के लिए ईंटे बिछा दी गईं हैं लेकिन ये भी मरहम भी सड़कों के जख्मों के लिए नाकाफी है। 

तिकोनिया से केमू तक जाने पर कई जगहों पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। यही हाल रोडवेज स्टेशन की तरफ है, वहां भी सड़क में गड्ढे हैं। गड्ढों की चौड़ाई इतनी हो गई है कि बारिश के समय यहां छोटे तालाब जैसे बन गए हैं। राहगीरों ने बताया कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क की हालत के जिम्मेदार लोनिवि और नगर निगम हैं। करीब दो साल पहले सड़कों की बंटवारा इन दोनों ही विभागों में किया था।

इसमें तिकोनिया से लेकर रेलवे स्टेशन तक की सड़क का स्वामित्व का मामला कई दिनों तक फंसा रहा। इस वजह से सड़क में सुधार नहीं हो पाया। दोनों ही महकमे अपना-अपना पल्ला झाड़ते रहे। इधर लोनिवि के ईई अशोक कुमार ने बताया कि रोडवेज, वर्कशाप लाईन व रेलवे स्टेशन की करीब 1.4 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है, बजट की संस्तुति होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इधर रोडवेज स्टेशन के सामने करीब 300 मीटर लंबी सड़क की जिम्मेदारी पर परिवहन निगम, नगर निगम और लोनिवि में रार है। एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट भी इस संबंध में पत्राचार कर चुके हैं लेकिन अभी तक सड़क के वही हाल बने हुए हैं। इस वजह से बसों के संचालन तक में दिक्कत आती है।

लोनिवि पहले ही इस सड़क से पल्ला झाड़ चुका है तो वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सड़क बस अड्डे का ही हिस्सा है। अगर सड़क नगर निगम की होती तो उस हिस्से पर बसें खड़ी नहीं कर सकते हैं। इधर परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम को परिवहन निगम कर देता है ऐसे में सड़क बनाना उसकी जिम्मेदारी है। 

खुदने के बाद मरम्मत को तरसती सड़क
हल्द्वानी। हीरानगर इलाके में भूमिगत कार्य के लिए सड़क को तो खोद दी लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। सड़क को मिट्टी से पाट दिया गया है, जिसके चलते वाहनों के निकलने से धूल उठ रही है। जब इस विषय पर लोनिवि से जानकारी की गई तो पता चला कि भूमिगत कार्य के लिए संबंधित विभाग ने लोनिवि से बिना अनुमति लिए ही सड़क को खोद डाली काम पूरा होने के बाद आनन-फानन में मिट्टी से ढक दिया गया है। 

वर्तमान समय में शहर की आंतरिक सड़कों से लेकर मुख्य सड़कें खस्ताहॉल बनी हुई है। कई बार इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों तक के चक्कर काट चुका हूं लेकिन इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पाया। -मन्नू गोस्वामी

वर्कशाप लाइन की सड़क की हॉलत करीब 10 साल से खस्ताहॉल बनी हुई है। सड़क की डामर व गिट्टी गायब होने के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढें हो चुके है, जिसके चलते सड़कों से धूल का गुबार उठता रहता है, इससे दुकानदारों समेत वाहन चालकों के सामने दिक्कत बनी हुई हैं। -नितेश

इतनी महत्तवपूर्ण सड़कें खस्ताहाल
हल्द्वानी। तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक और रोडवेज स्टेशन के सामने की सड़कें शहर की महत्तवपूर्ण सड़के हैं। रेलवे स्टेशन को ये सड़कें जोड़ती हैं तो वहीं केमू और बस अड्डा भी यहीं हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों को सबसे पहले शहर की खस्ताहाल सड़के ही दिखाई देती हैं।

तिकोनिया से लेकर रेलवे स्टेशन तक की सड़क बनाने को लेकर प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। वहीं रोडवेज स्टेशन के सामने की सड़क का स्वामित्व अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।-अशोक कुमार, ईई, लोनिवि

वह सड़क नहीं बस अड्डे का हिस्सा है: नौटियाल
हल्द्वानी। बस अड्डे के सामने खस्ताहाल सड़क को लेकर नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल ने कहा कि रोडवेज बस स्टेशन के सामने सड़क बस अड्डे का ही हिस्सा है। परिवहन निगम को अपने प्रयासों से उस सड़क को बनवाना चाहिए। उस सड़क के लिए नगर निगम की ओर से बजट जारी नहीं किया जा सकता है।

सीएम के आदेश की भी परवाह नहीं
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती 30 नवंबर से प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद अधिकारी एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालने में ही जुटें हैं।