बहराइच: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से समस्त दुखों का नाश होता है: संतकुमार

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। नगर क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। ताल बघेल घाट स्थित फूलमती मन्दिर के समीप सरोवर से पवित्र जल लेकर सैकड़ों महिलाऐं यज्ञ मंडप स्थल पर पहुंची जहां विधि विधान पूर्वक कलश स्थापित किया गया।
जिले के नूरपुर गांव में विगत वर्षों की भाति महाशिवरात्रि के पर्व पर नूरपुर स्थित शिव मंदिर पर भागवत कथा के पूर्व गांव की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण कर भव्य कलश यात्रा निकालकर धर्म का प्रचार प्रसार करती हुई फूलमती घाट तालाब बघेल से होते हुए भूपगंज बाजार के रास्ते कथा स्थल नूरपुर पहुंची।
श्रीमद भागवत कथामहापुराण के प्रथम दिवस कथा व्यास संत कुमार पाण्डेय ने वैदिक विधि पूर्वक कलश पूजन कराया। इसके बाद भागवत कथा के महात्म की अलौकिक कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहां की भागवत की कथा श्रवण मात्र से ही समस्त जीवात्मा को मुक्ति प्रदान होती है।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश पासवान सुरेश निषाद, घनश्याम मौर्य ,मनोज मौर्य, विजय कश्यप, बालू कारीगर, पुजारी, मुरारी ,धर्मराज मौर्य,चिंताराम आर्य, पंडित जयमंगलदास, पंडित सांवली प्रसाद पांडे, पाटन नेता ,सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: जयसिंहपुर के मिश्रौली में खुला अन्नपूर्णा भवन, जानिए क्या होगा लाभ?