Video: बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में हुए शामिल, अंबेडकरनगर लोकसभा से टिकट मिलने की अटकलें तेज

Video: बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में हुए शामिल, अंबेडकरनगर लोकसभा से टिकट मिलने की अटकलें तेज

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। कई दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच बसपा सांसद रितेश पांडे ने रविवार को पार्टी छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली। उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।   

बता दें कि रविवार को ही बसपा के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके पार्टी छोड़ने की बातें काफी समय से हो रही थीं।  कई दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच बसपा सांसद रितेश पांडे ने रविवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है। कहा कि मैने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला। पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है।

अपने पात्र में रितेश ने आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए। बताते चलें कि बीते विधानसभा चुनाव में रितेश के पिता पूर्व सांसद राकेश पांडे ने बसपा छोड़कर सपा ज्वॉइन की थी। वे सपा के टिकट पर जलालपुर से विधायक भी चुन लिए गए। इसी घटनाक्रम के बाद बसपा प्रमुख रितेश से भी नाराज चल रही थीं। उन्हें पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया। नतीजा यह हुआ कि पार्टी के कार्यक्रमों आदि से भी उनकी दूरी बन गई। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें लंच पर भी आमंत्रित किया था। तब से अटकलें लगाई जा रही थीं कि रितेश पांडे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। रविवार को पार्टी छोड़ने का पत्र जारी होने के 1 घंटे के अंदर वह भाजपा में शामिल हो गए।

24 - 2024-02-25T134956.389

रितेश पांडे का राजनीतिक इतिहास 
रितेश पांडे मौजूदा जलालपुर से विधायक राकेश पांडेय के पुत्र हैं। रितेश रितेश पांडे विदेश से पढ़ाई कर लौटे और राजनीति में एंट्री ली।  विधानसभा चुनाव 2012 में जलालपुर से बीएसपी से चुनाव लड़े जहां उन्हें सपा के शेर बहादुर से पराजित होना पड़ा। फिर विधानसभा चुनाव 2017 में बीएसपी से जलालपुर विधानसभा से विधायक चुने गए। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सपा-बसपा गठबंधन से प्रत्याशी बने और लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। रितेश पांडे के चुनाव जीतने के बाद जलालपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार सुभाष राय विधायक चुने गए। मौजूदा समय में उनके पिता राकेश पांडेय समाजवादी पार्टी से जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

ये भी पढ़ें -BSP सांसद रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा, मायावती ने लिखा-BSP बाबासाहब को समर्पित मूवमेंट