काशीपुर: तहसील में दूसरे दिन भी कर्मी रहे कार्य बहिष्कार पर

काशीपुर: तहसील में दूसरे दिन भी कर्मी रहे कार्य बहिष्कार पर

काशीपुर, अमृत विचार। विजिलेंस द्वारा लेखपाल संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी किए जाने के विरोध में तहसील परिसर में राजस्व कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे तहसील के कई कार्य प्रभावित हुए।

बता दें कि बरखेडा पांडे निवासी एक व्यक्ति ने लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पर आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सात हजार की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए विजिलेंस से शिकायत की थी। विजिलेंस टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र व उसके सहयोगी अलाउद्दीन को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया।

विजिलेंस की इस कार्यवाही के विरोध में राजस्व कर्मियों ने गुरुवार से तहसील परिसर में धरना शुरू कर कार्य बहिष्कार किया था। जिसके तहत शुक्रवार को भी राजस्व कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। जिससे तहसील के कई कार्य प्रभावित हुए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।