सुलतानपुर: तीन लुटेरे असलहे और नगदी के साथ गिरफ्तार, पूर्व में हुई दो बड़ी लूटो का सीओ सिटी ने किया खुलासा

सुलतानपुर: तीन लुटेरे असलहे और नगदी के साथ गिरफ्तार, पूर्व में हुई दो बड़ी लूटो का सीओ सिटी ने किया खुलासा

सुलतानपुर, अमृत विचार। बीते 9 जनवरी को अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र पारा हथिगो निवासी सब्ज़ी व्यवसाई राम सिंह से हुई 79 हजार की लूट व 6 फ़रवरी को नगर कोतवाली निवासी मुन्नवर के साथ हुई 12 लाख़ की लूट का पुलिस ने गुरुवार की शाम खुलासा कर दिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने सात लाख 40 हजार की नगदी, 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, 12 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल व दो कार बरामद की है।  पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त कुंदन उर्फ़ करिया निवासी बहबलपुर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज के रुप में हुई। जिसके ऊपर कन्नौज सुलतानपुर, अमेठी जिले में 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

दूसरे की शिनाख्त करन निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज थाना कछौना जिला हरदोई के रूप में हुई।जिसके ऊपर हरदोई सुलतानपुर, अमेठी में 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीसरे अभियुक्त की शिनाख्त रितेश कुमार निवासी मोहल्ला दलबीर खा थाना शमशाबाद जनपद फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। जिसके ऊपर फर्रुखाबाद अमेठी व सुलतानपुर में 6 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि ये अपराधी रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। न्यायालय भेजा गया है। जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: किशोरी को बेचने के लिए ले जा रहे थे शिमला, एसएसबी ने पकड़ा