गोंडा: परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड स्थित तकिया मस्जिद के समीप हुआ हादसा

गोंडा, अमृत विचार। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे एक बाइक सवार छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना नगर कोतवाली अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित तकिया मस्जिद के समीप की है।
बताया जाता है कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलेना के कृष्ण कुमार गुप्ता का पुत्र विकास गुप्ता (21) लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। वह बृहस्पतिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में गया था। वापस घर जाते समय तेज गति आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।
नगर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है। कलेना के ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया ने बताया कि घर पर विकास के बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। जैसे ही वह नूरामल मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है और शादी की खुशियां मातम में बदल गयी हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: किशोरी को बेचने के लिए ले जा रहे थे शिमला, एसएसबी ने पकड़ा