प्रयागराज: अतीक अहमद के मददगार के खिलाफ एक्शन लेगी योगी सरकार, चलेगा बुलडोजर

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक भले ही अब इस दुनिया में नही है लेकिन उसके कारनामो के किस्से अभी भी चर्चा में है। पुरामुफ़्ती के सल्लाहपुर में पचास करोड़ से अधिक की सम्पत्ति के मामले में अतीक की मदद करने वाले गुर्गो के खिलाफ योगी सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
मालूम हो कि प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव बने रहने वाले माफिया अतीक अहमद के खास करीबी शेख अब्दुल समद और शेख करीम बख्श ने वक्फ बोर्ड की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को लीज पर दिलाने का काम किया था।
मुतवल्ली मोहम्मद असियम के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। मुतवल्ली आशियम ने माफिया अतीक अहमद के दबाव में तकरीबन पचास करोड़ रुपए कीमत की सात बीघा जमीन उसके परिवार वालों को अवैध तरीके से लीज पर दिया था।
इस जमीन पर आलीशान मकान और कई दुकानें भी बनाई गई थी। अतीक और अशरफ की हत्या के इसका खुलासा हुआ और माबूद अहमद ने शिकायत की। पुलिस ने पुरामुफ्ती थाने में माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा, दो साले ज़ैद व सद्दाम, मुतवल्ली मोहम्मद असियम, उसकी पत्नी ग्राम व ग्राम प्रधान रहे सिबली और उसके करीबी तारिक के खिलाफ बीते वर्ष नवंबर माह में नामजद मुकदमा दर्ज किया इस।
इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस सम्पत्ति पर अवैध तरीके से बनाये निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए पीडीए कई एक नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब इस पर योगी बाबा का बुलडोजर चलेगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: धरी रह गई शादी की तैयारियां, नहीं कार तो बरात लेकर नहीं आया दुल्हा, सदमें में युवती