अंबेडकरनगर: 'किसी भी विभाग में नहीं होना चाहिए डिफाल्टर', जानिए किस बात पर अधिकारियों पर 'गर्म' हो गए डीएम?

अंबेडकरनगर: 'किसी भी विभाग में नहीं होना चाहिए डिफाल्टर', जानिए किस बात पर अधिकारियों पर 'गर्म' हो गए डीएम?

अंबेडकरगनर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आख्या अपलोड करने से पहले आप सभी स्वयं से देखें, बिना देखें कोई आख्या अपलोड न किया जाए। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारी निस्तारण से पूर्व वार्ता करें। आइजीआरएस रैंकिंग में माह जनवरी में प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद को प्रथम स्थान मिला है। 

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आगे भी टीम भावना के साथ इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता और संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: हरदोई: वाजिद खेल मोहल्ले के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, डर से दूर से ही वीडियो बनाते रहे लोग