रेल यात्रियों को सुविधा:त्रिवेणी एक्सप्रेस का कल से ओबरा डैम स्टेशन पर स्टापेज
By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या-15073/15074 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल तहत ओबरा डैम स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का स्टापेज देने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जिसके फलस्वरूप सिंगरौली से 17 फरवरी से चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस ओबरा डैम स्टेशन पर शाम 5:30 बजे पहुंचकर 5:32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में टनकपुर से 19 फरवरी से चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस ओबरा डैम स्टेशन पर सुबह 6:16 बजे पहुंचकर 6:18 बजे प्रस्थान करेगी।