अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनकर धन्य हूं : अक्षय कुमार 

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन का साक्षी बनकर धन्य हूं : अक्षय कुमार 

अबू धाबी। अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर "धन्य" महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मंदिर की एक तस्वीर साझा की और लिखा, अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर धन्य हूं...समारोह में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, दिलीप जोशी, गायक शंकर महादेवन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए। मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें : नोरा फतेही के जन्मदिन 1000 वंचित बच्चों को खिलाया खाना, बोलीं- अब तक के सबसे अच्छे फैंस