Kanpur Dehat: 'हम न मारते तो वह हमें मार देता'...अनुज के हत्यारे ने कबूला गुनाह; मफलर से कसा था गला फिर चाकू से रेता...

Kanpur Dehat: 'हम न मारते तो वह हमें मार देता'...अनुज के हत्यारे ने कबूला गुनाह; मफलर से कसा था गला फिर चाकू से रेता...

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव में बीते शुक्रवार को हुई अनुज यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपियों ने पहले मफलर से गला कसा और फिर चाकू से रेत मार डाला। रुपयों के लेन-देन के विवाद में उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने एक युवक के साथ दो बालअपचारियों को गिरफ्तार किया है। 

रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव में बीते शुक्रवार को अनुज यादव की हत्या कर शव को गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया गया था। उसके गायब होने पर पिता करन सिंह की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। कुएं से शव मिलने के बाद उसका गला रेता मिला था, जिससे यह अनुमान लगाना आसान था कि उसका गला रेतकर हत्या की गई है। उसके हमजोली दोस्त के जरिए हत्यारोपियों का सुराग लगा था।

शव मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मुकदमे को अपहरण और हत्या के मुकदमे में तरमीम किया था। उसी मामले में मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस के पास से आरोपी हंसराज और उसके दो साथी बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रुपयों के लेन-देन में हत्या की बात कबूली है। 

यह भी बताया कि अगर उसे नहीं मारते तो वह हम सबको मार देता। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मफलर भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी अजय पाठक ने बताया कि दोनों बालअपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, जबकि हंसराज को जेल भेजा जाएगा।

क्लोरोफॉम सुंघाकर पहले किया बेहोश 

अनुज के हत्यारोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पहले उसे क्लोरोफॉम सुंघा कर बेहोश किया गया और उसके बाद गांव के बाहर ले जाकर मफलर से गला कसा। जब मफलर से गला कसने के बाद भी अनुज नहीं मरा तो चाकू से उसका गला रेत दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: हाईवे किनारे गड्ढे में मिली युवक की लाश; पीठ पूरी तरह से पड़ी थी काली... ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका...

ताजा समाचार

पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त
आज का राशिफल। 25 दिसंबर, 2024
कानपुर में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट किया: मनी लान्ड्रिंग का लगाया आरोप, NSA की कार्रवाई का दिखाया डर...फिर 40.45 लाख खाते से उड़ाये
25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा