Kanpur News: मदरसा बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू; शहर के 11 केंद्रों पर दो पाली में हो रहीं परीक्षाएं...
कानपुर, अमृत विचार। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में मुंशी (सेकेंड्री फारसी), मौलवी (सेकेंड्री अरबी) और दूसरी पाली में आलिम (सीनियर सेकेंड्री फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेंड्री अरबी) की परीक्षाएं होंगी।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मदरसा बोर्ड परीक्षाएं 13 से 21 फरवरी तक होंगी। जिसके लिए जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री की थियोलॉजी की परीक्षा हुई है। परीक्षा में कुल 3643 बच्चे शामिल हो रहे हैं। प्रत्येक 11 केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती है। पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और दो सचल दल केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
इन मदरसों व स्कूलों को बनाया केंद्र
डीटीएस इंटर कालेज जाजमऊ, आयशा सिद्दिका गर्ल्स इंटर कालेज बेकनगंज, मदरसा कौमी दानिशगाह गर्ल्स स्कूल कुली बाजार, महेश चंद्र चौधरी इंटर कालेज आचार्य नगर, अमीन गर्ल्स इंटर कालेज बाबूपुरवा, मदरसा सिद्दीकिया निसवां पटकापुर, बिल्हौर इंटर कालेज बिल्हौर, मदरसा जामिया शकूरिया निस्वां बिल्हौर, फेयर कमेटी इंटर कालेज मकनपुर, श्री गांधी विद्यापीठ इंटर कालेज घाटमपुर, मदरसा इस्लामिया निस्वां घाटमपुर।
मदरसा बोर्ड का इंसेट
मंगलवार को प्रथम पाली में सेकेंड्री (मुंशी व मौलवी) के कुल 1839 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1284 परीक्षार्थी शामिल हुए। 555 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली सीनियर सेकेंड्री (कामिल व फाजिल) के कुल 1792 परिक्षार्थियों के सापेक्ष 1565 परीक्षार्थी आए, 227 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के पहले दिन उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने जिले के दो परीक्षा केंद्रों अमीन गर्ल्स इंटर कालेज बाबूपुरवा व डीटीएस इंटर कालेज जाजमऊ का निरीक्षण किया।