बरेली: खाली सीटें भरने के लिए शुरू हुई तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक स्तर की तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे बाकी बचीं करीब 32 हजार सीटों को भरने की कोशिश रहेगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में संचालित करीब 540 महाविद्यालयों …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक स्तर की तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे बाकी बचीं करीब 32 हजार सीटों को भरने की कोशिश रहेगी।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में संचालित करीब 540 महाविद्यालयों में 30 सितंबर तक स्नातक स्तर पर (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी नर्सिंग) के दूसरे चरण के दाखिले किए गए थे। दूसरे चरण में करीब 1.69 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जबकि 137370 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की थी। इसके बाद महाविद्यालयों ने सीटें रिक्त रहने की समस्या से विश्वविद्यालय को अवगत कराया।
इसके बाद रुविवि की कुलसचिव की ओर से 3 अक्टूबर को एक आदेश पत्र जारी किया। आदेश पत्र में कुलसचिव ने बताया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें स्नातक ऑनलाइन के प्रवेश पंजीकरण 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और 20 अक्टूबर तक किए जाएंगे। इसी अवधि में अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। इस दौरान महाविद्यालय अपने यहां एडमिशन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर कर सकेंगे।