शिमला: आईएसबीटी बस अड्डे व ठियोग में भीषण आग, कई लाख की संपति नष्ट

शिमला: आईएसबीटी बस अड्डे व ठियोग में भीषण आग, कई लाख की संपति नष्ट

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में विंटर सीजन में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शिमला के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी बस अड्डे और ठियोग उपमंडल में अग्निकांड के मामले सामने आए हैं। दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई लाख की संपति नष्ट हो गई। आईएसबीटी बस अड्डे पर आज तड़के टाटा कंपनी के शो रूम में भीषण आग लग गई। इस घटना में शोरूम में खड़ी तीन नई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं कल शाम ठियोग की ग्राम पंचायत भराना के गांव गडली में जोगिंदर शर्मा का दो मंजिला मकान आग से राख हो गया। इस घटना में एक रसोई घर, चार कमरे और एक बड़ा हॉल जल गया। जानकारी अनुसार यह आग घर के बाहर रखे घास से लगी है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।

जोगिंदर शर्मा घर का एक मात्र सदस्य है और वह बीते 1 फरवरी से तीर्थ यात्रा पर है। तीर्थ यात्रा से लौटने पर ठियोग पुलिस थाना में अग्निकांड की शिकायत दर्ज करवाई। इस अग्निकांड में 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन ने फोरी राहत पर 10 हज़ार रुपए दिए हैं। वहीं वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने 30 हजार पीड़ित परिवार को दिए हैं। ठियोग पुलिस अग्निकांड की जांच कर रही है।

उधर, शिमला के टूटीकंडी आईएसबीटी बस अड्डे पर स्थित गाड़ी के शोरूम में आज तड़के आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग की लपटों से बस अड्डे पर मौजूद यात्री भी सहम गए। अग्निकांड में शो रूम में खड़े तीन नए वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों का स्पेयर पार्ट और अल्लाइनमेट मशीन जल गई।

आग इतनी भयंकर थी कि बालूगंज के अलावा छोटा शिमला और मॉल रोड अग्निशमन केंद्रों से भी अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस मौके पर बालूगंज पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। यह घटना आईएसबीटी बस अड्डे पर टाटा कंपनी के शो रूम में सामने आई। दमकल के चार वाहनों को आग पर काबू करने में लगभग तीन घण्टे लग गए।

बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास और फायर अफसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इस दौरान दो करोड़ की संपति को खाक होने से बचाया गया। राजधानी के अंतरराज्यीय बस अड्डा स्थित टाटा शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया।

जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 4ः30 बजे लगी। इस आगजनी की घटना में शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स बुरी तरह जल गए।साथ ही शोरूम में दो गाड़ियां टाटा पंच व टियागो भी आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक थी कि बालूगंज के इलावा छोटा शिमला व माल रोड़ के अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इस आगजनी में लगभग 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

यह नुकसान ज्यादा भी हो सकता है इसका आकलन किया जा रहा है। बालूगंज फायर स्टेशन प्रभारी गोपाल दास ने बताया कि तड़के चार बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर कर्मियों की मुस्तेदी से आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।

उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हुआ है। वहीं दो करोड़ की संपति को नष्ट होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें - M K स्टालिन का आरोप- विपक्ष की भाषा बोलते हैं प्रधानमंत्री, कांग्रेस को ऐसे निशाना बना रहे हैं मानो वह सत्तारूढ़ पार्टी हो

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक