शक्तिफार्म: हत्या के साढ़े तीन माह बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

शक्तिफार्म: हत्या के साढ़े तीन माह बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

शक्तिफार्म, अमृत विचार। करीब साढ़े तीन माह पहले तिलियापुर ग्राम सभा के गांव आनंद नगर में हुई 38 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या का हत्यारोंपी पुलिस पकड़ से बाहर है। निराश मृतक के परिजनों से बुधवार को कोतवाल ने मुलाकात कर उन्हें जांच प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए शीघ्र हत्यारोंपी को गिरफ्त में लेने का आश्वासन दिया।
 
पिछले 21 अक्टूबर 2023 को तिलियापुर ग्रामसभा के गांव आनंद नगर में गांव के ही 40 वर्षीय अमित कुमार आर्य पुत्र मदनलाल की 38 वर्षीय रमेश कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते मोटे डंडे से बुरी तरह से प्रहार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही रमेश कुमार फरार है।
 
घटना के लगभग साढे तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी हत्यारा रमेश कुमार पुलिस पकड़ से बाहर है। इधर, बुधवार को कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल मृतक के परिजनों से मिलकर जांच प्रगति की जानकारी देते हुए हत्या आरोपी को शीघ्र गिरफ्त में लेने का आश्वासन दिया।
 
कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं। हत्यारोंपी का न तो वोटर लिस्ट में नाम है न ही उसका कोई आधार कार्ड बना है और न ही उसके पास मोबाइल फोन उपलब्ध है। उसके परिजनों से भी उसका बरसों से कोई नाता नहीं है। जिस कारण गिरफ्तारी में कुछ देरी हो रही है परंतु शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित