यूपी सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम घोषित, चार खिलाड़ी अयोध्या की

यूपी सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम घोषित, चार खिलाड़ी अयोध्या की

अयोध्या, अमृत विचार। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सात फरवरी से होने वाली 38 वीं सबजूनियर राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उप्र की टीम मंगलवार को चयन के बाद रवाना हो गई। उप्र हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय के निर्देशन में प्रदेश संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह ने टीम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रीति यादव को कप्तान व अनन्या यादव को उपकप्तान बनाया गया है। प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशन में डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में विशेष प्रशिक्षण शिविर के बाद श्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों की टीम चयनित हुई। टीम में अयोध्या की कनक पांडेय, सरिता राजभर, वैष्णवी सिंह, रानी सिंह शामिल हैं।

उनके साथ वाराणसी की कोमल राय, प्रीति यादव, प्रीति पटेल, काजल पटेल, अंतिमा मौर्य, रौशनी भारती, गोरखपुर की अनन्या यादव, प्रयागराज की वैष्णवी दीक्षित, मानसी, अदिति सिंह, कानपुर की अनन्या कमल व मिर्जापुर की आरती चयनित हुई हैं। मो. इरफान कोच व परमेन्द्र सिंह टीम मैनेजर होंगे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में अदिति और इंटरमीडिएट में सक्षम ने किया टॉप, बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान
UP Board Result 2025: प्रीति सिंह ने हाईस्कूल में मारी बाजी, 12वीं में दिव्यांश तिवारी और जैनब रहे जिले में अव्वल 
UP में ऑउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार UPCOS करेगी गठन, मेडिकल, पेंशन जैसी सुविधाओं का मिलेगा लाभ
UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट में आदर्श यादव को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, हाईस्कूल में खुशी ने किया जिला टॉप
UP Board Result 2025: लखनऊ में इंटरमीडिएट के आयुष कुमार मौर्य ने किया टॉप, हाईस्कूल में प्रगति गुप्ता, ऋतिश और सफल मिश्रा रहे टॉपर
UP बोर्ड परीक्षा में लकड़ियों का कमाल, 10वीं में 93.87% तो 12वीं में 86.37% रहा रिजल्ट