'यह मर्डर है'..जज ज्योत्सना राय मौत मामले में बोले पिता, दर्ज कराया केस

'यह मर्डर है'..जज ज्योत्सना राय मौत मामले में बोले पिता, दर्ज कराया केस

बदायूं। बदायूं में सिविल जज जूनियर डिविजन ज्योत्सना राय की मौत के मामले में पिता अशोक राय ने हत्या का शक जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। ज्योत्सना राय के पिता का कहना था कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। 


जानकारी होने पर ज्योत्सना राय के पिता अशोक राय और मां बदायूं के आवास पर पहुंचे। पिता अशोक राय का कहना था कि उनकी बिटिया होनहार और बहादुर थी। आत्महत्या वो कर ही नहीं सकती। उन्होंने बताया कि बेटी ने मां से फोन पर बातचीत की थी तो वो खुश थी, ऐसे में आत्महत्या का कदम कैसे उठा सकती है?

पिता अशोक राय ने हत्या का शक जताते हुए अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। आज ही ज्योत्सना राय के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।  

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जज कॉलोनी में प्रथम तल पर मृतका के कमरे से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा हा है और सभी तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच जारी है। 

बताते चलें कि सिविल जज ज्योत्सना राय का शव शनिवार की सुबह संदिग्ध हालात में उनके सरकारी आवास से बरामद हुआ था। सुबह जब अर्दली उनके दरवाजे पर पहुंचा और खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो संदेह हुआ। ज्योत्सना के फोन पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को खबर दी गई थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो घर में ज्योत्सना का शव लटका हुआ मिला था।

ज्योत्सना राय 24 साल की उम्र में जज बनीं। वर्ष 2019 में अयोध्या में उन्हें पहली पोस्टिंग मिली थी। वह तबादला होकर 2023 में ही बरेली आई थीं। अविवाहित महिला जज ज्योत्सना राय मूलत: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की रहनेवाली थीं। उन्होंने 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। 

ताजा समाचार

बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में
Bareilly News : बरेली में स्कूल गईं तीन बहने लापता, पुलिस ने छाना शहर का चप्पा-चप्पा
कानपुर में 46 सपाइयों पर FIR; दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना अनुमति किया था धरना-प्रदर्शन...
इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा 
Bhojpuri Film Award: लखनऊ में आयोजित हुआ भोजपुरी सिने अवार्ड्स, दिनेश यादव निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Kanpur: Hello पुलिस! मेरे पति की हत्या की गई...उसका अंतिम-संस्कार सिद्धनाथ घाट में हो रहा, फिर पहुंची पुलिस, जलती चिता रुकवाई